चिपको आंदोलन के 50 साल पूरे होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह का हुआ समापन

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली

चिपको आंदोलन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर गौरा देवी पर्यावरण एवं सामाजिक विकास समिति रैणी जोशीमठ द्वारा 2 दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह (दिनांक 26, 27 मार्च 2024) का आयोजन गांधी मैदान जोशीमठ में किया गया।समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला देवी एवम विशिष्ठ अतिथि अनुपमा चौहान जी द्वारा किया गया।

समारोह का समापन मुख्य अतिथि बीरेंद्र जुयाल निदेशक राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड भारत सरकार द्वारा किया गया।

निदेशक लक्ष्मण सिंह नेगी (संस्थापक जनदेश), धन सिंह घरिया (पेड़ वाले गुरुजी), सुरेन्द्र सिंह राणा (जन्म डाली अभियान), बैशाख सिंह रावत (छात्र छात्राओं में पर्यावरण जागरूकता हेतु) पर्यावरण के क्षेत्र में , नर्मदा देवी ग्राम जेलम (मुख्यमंत्री राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार सम्मानित) को हस्त शिल्प को बढ़ावा देने के लिए एवम मंजू देवी ग्राम स्थानीय जैविक उत्पादों,जड़ी बूटियों आदि को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए समिति द्वारा “गौरा सम्मान” से सम्मानित किया गया ।

नगर पालिका जोशीमठ द्वारा कूड़ा निस्तारण तथा एकत्रित कूड़ा रिसाइकलिंग से विगत 10 वर्षों में 1 करोड़ से अधिक की आय अर्जित करने के लिए नगर पालिका को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बालीबाल प्रतियोगिता, रस्सा कसी ,कुर्सी दौड़, आदि खेल आयोजित किए गए।

जोशीमठ विकासखंड के महिला मंगल दलों , स्थानीय विद्यालयों तथा राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ के छात्र छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह को सफल बनाने में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क, अलकनंदा वन प्रभाग चमोली, बद्रीनाथ वन प्रभाग , गुरुद्वारा कमेटी जोशीमठ, बद्री केदार मंदिर समिति ,नगर पालिका जोशीमठ, व्यापार संघ जोशीमठ, महाविद्यालय जोशीमठ के सम्मानित प्राध्यापकों, खेल एवम युवा कल्याण विभाग चमोली, जल संस्थान जोशीमठ, विद्युत विभाग जोशीमठ, विद्यालयी शिक्षा विभाग चमोली आदि समस्त विभागों का सराहनीय योगदान रहा।

गौरा देवी पर्यावरण एवं सामाजिक विकास समिति द्वारा सहयोग करने वाले सभी विभागों, सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्तियों,स्थानीय नागरिकों, प्राध्यापकों, अध्यापकों, का हार्दिक धन्यवाद किया गया।समारोह में अपना अमूल्य समय देने के लिए श्री हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला जी का आयोजन समिति द्वारा विशेष आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम के सफल सम्पादन एवम शानदार आयोजन के लिए नंदन सिंह रावत असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ , पुष्कर राणा सामाजिक कार्यकर्ता, एवम समिति के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारियों को भगत सिंह कंडवाल प्रवक्ता डायट गौचर चमोली द्वारा हार्दिक बधाइयां दी गई।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share