बुलंद आवाज़ न्यूज
गौचर:
डाइट गौचर में डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए आयोजित पांच दिवसीय अबेकस प्रशिक्षण संपन्न हो गया है. प्रशिक्षण में डीएलएड प्रथम सेमेस्टर के 59 छात्रों ने तथा डीएलएड तृतीय सेमेस्टर के 38 छात्रों ने प्रतिभाग किया.
प्रशिक्षण के दौरान प्राचार्य ने बताया कि बच्चों के मस्तिष्क का विकास 10 साल की आयु में लगभग 99% तक हो जाता है अतः शिक्षकों को विभिन्न टीएलएम का उपयोग करके शिक्षण कार्य करना चाहिए, उन्होंने बताया कि अबेकस एक यंत्र है जिसकी मदद से छात्र बिना कागज व पेंसिल का प्रयोग करें बहुत तेजी से गणित के प्रश्नों को हल कर सकता है। प्राचार्य ने प्रशिक्षकों को लगातार इसका अभ्यास करने को कहा ताकि वे विजुलाइजेशन की ओर बढ़ सके।
इस अवसर पर डाइट के गणित प्रवक्ता गोपाल कपरुवान ने बताया गया कि अबेकस हमारे मस्तिष्क के बायें तथा दाएं दोनों भागों को सक्रिय करता है। अबेकस छोटे बच्चों की स्मृति, एकाग्रता तथा मानसिक गणित करने के कौशल की क्षमता को बढ़ाता है।
इस अवसर पर डाइट के संकाय सदस्य एल एस बर्तवाल, आर पी मैखुरी, आर एस बर्तवाल तथा सुबोध डिमरी उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता