Chamoli: पुलिस व ITBP के जवानों ने निकाली फ्लैग मार्च

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली: लोकसभा चुनावों के दौरान सुरक्षा एंव शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा आम जनता में कानून व्यवस्था के प्रति सुरक्षा एवं विश्वास बनाये रखने के उद्देश्य से कोतवाली चमोली पुलिस तथा आईटीबीपी के जवानों द्वारा कस्बा चमोली एवं कोठियालसैण क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च किया गया।

इस दौरान पुलिस तथा आईटीबीपी के जवानों द्वारा आम जनमानस को आचार संहिता का पालन करने तथा चुनावों में निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने तथा चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share