उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान, आचार संहिता लागू 

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली: 

20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी

27-28 मार्च को नामांकन

28-30 मार्च नामांकन पत्रों की जांच

30 मार्च से दो अप्रैल- नाम वापसी

19 अप्रैल को मतदान

एक लंबे इंतजार के बाद भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है इसके तहत उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर मतदान होगा। वहीं, चार जून को मतगणना होगी। बता दें कि 2019 में भी उत्तराखंड में पहले चरण में ही 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। तब कुल 57.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। यह आंकड़ा वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना में कम था। नैनीताल संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 66.39 प्रतिशत और पौड़ी में सबसे कम 48.78 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि 2014 में 62.15 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं

लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इसमें तीन सीटें गढ़वाल और दो सीट कुमाऊं मंडल में हैं।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share