बुलंद आवाज़ न्यूज
गौचर: चमोली जिले के गौचर में स्कूटी से गिरने और चोट लगने की दूसरी खबर है. जानकारी के मुताबिक ग्रीफ के BRO ऑफिस बंदरखंड में स्कूटी संख्या Uk 11 B0424 बैरिकेटिंग से टकरा गई, जिसमें खरखोटा हिमाचल प्रदेश निवासी 27 वर्षीय पृथ्वी सिंह पुत्र हंसराज घायल हो गया. एएसआई गौचर प्रदीप राणा ने बताया कि उक्त व्यक्ति मेगा कंपनी में काम करता है, और उनके पैर पर चोट आई है. उन्होंने बताया कि चोटिल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन