बुलंद आवाज़ न्यूज
गौचर: चमोली जिले के गौचर में स्कूटी से गिरने और चोट लगने की दूसरी खबर है. जानकारी के मुताबिक ग्रीफ के BRO ऑफिस बंदरखंड में स्कूटी संख्या Uk 11 B0424 बैरिकेटिंग से टकरा गई, जिसमें खरखोटा हिमाचल प्रदेश निवासी 27 वर्षीय पृथ्वी सिंह पुत्र हंसराज घायल हो गया. एएसआई गौचर प्रदीप राणा ने बताया कि उक्त व्यक्ति मेगा कंपनी में काम करता है, और उनके पैर पर चोट आई है. उन्होंने बताया कि चोटिल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता