बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली: रविवार को कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर ग्वालदम से 3 किलोमीटर आगे एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
दुर्घटना में घायल महिला तथा कार चालक को प्राथमिक उपचार एस एस बी अस्पताल ग्वालदम में चल रहा है। कर्णप्रयाग- ग्वालदम हाईवे पर गढ़वाल एवं कुमाऊं की सीमा पर ऑल्टो वाहन UK08X1952 दुर्घटना ग्रस्त होकर 200 मी गहरी खाई मे जा गिरी गनीमत रही की कार पेड़ पर अटक गई सूचना पर मौके पर पहुंची चौकी ग्वालदम पुलिस और ग्राम प्रधान हीरा बोरा ने घायल कार चालक और उसमे सवार महिला को खाई से निकाला पीएचसी ग्वालदम पहुंचाया जहां रविवार के चलते छुट्टी थी जिस कारण एस एस बी अस्पताल में भर्ती किया.
थाना अध्यक्ष थराली देवेंद्र पंत ने बताया कि घायल की पहचान चालक वीरेंद्र सिंह (35) पुत्र उदय सिंह सिंह निवासी पीपलकोटी तथा उसमें सवार कविता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह (25) वर्ष निवासी पीपलकोटी के रूप में हुई है.
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन