बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए कार चालक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
शनिवार देर शाम को गोविंद सिंह (49) पुत्र बहादुर सिंह पिथौरागढ़ के थाना गंगोलीहाट के अनोली गांव निवासी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जो कि भराड़ीसैंण विधानसभा में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत है. वह अपनी कार को ड्राइव करके नारायणबगड़ से भराड़ीसैंण जा रहे थे कि उनकी कार नारायणबगड़ से कर्णप्रयाग की ओर एक किलोमीटर आगे कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कांस्टेबल दीपक नेगी, कुलदीप सिंह रावत और स्थानीय लोगों ने घायल कार चालक को खाई से निकाल कर 108 से पीएचसी नारायणबगड़ पहुंचाया।
पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डा नवीन डिमरी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल कार चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन