बुलंद आवाज़ न्यूज
रुद्रप्रयाग
विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष शुक्रवार 10 मई को प्रात: 7 बजे खुलेंगे।
मंदिर के पुजारी शिव शंकर ने बताया कि धाम के कपाट 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन सभी भक्तों के लिए खोले जाएंगे. उन्होंने बताया कि 5 मई को भैरवनाथ जी की पूजा होगी और 6 मई को बाबा की पंचमुखी मूर्ति डोली में श्री ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम को प्रस्थान करेगी. इस दिन पंचमुखी डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी विश्राम करेगी. 7 मई को रात्रि विश्राम हेतु डोली फाटा पहुंचेगी. 8 मई को पंचमुखी डोली फाटा से रात्रि विश्राम हेतु गौरीकुंड पहुंचेगी. 9 मई को पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंचेगी और 10 मई शुक्रवार प्रात: 7 बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे.
वहीं प्रतिवर्ष वसंत पंचमी के दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि टिहरी के राजदरबार में घोषित की जाती है और इस वर्ष 12 मई को धाम के कपाट भक्तों के लिए खोले जायेंगे.
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन