युवाओं ने सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा, NO PCS, No Vote करने लगा ट्रेंड

बुलंद आवाज़ न्यूज

देहरादून: रोड नहीं तो वोट नहीं वाली मुहिम को सुन सुन कर अगर आप भी परेशान हो गए हैं तो इस बार युवाओं ने भी No PCS No Vote की मुहिम सोशल मीडिया में छेड़ दी है. बेरोजगार युवा पीसीएस भर्ती नहीं, तो वोट नहीं अभियान चला रहे हैं। उनका कहना है कि पिछले चार साल से पीसीएस भर्ती नहीं निकली है। जिस वजह से तैयारी कर रहे युवा उम्र सीमा पार करके आवेदन से पहले ही पूरी हो रही है.

दरअसल, उत्तराखंड पीसीएस का आखिरी नोटिफिकेशन 10 अगस्त 2021 को जारी हुआ था। प्री परीक्षा 3 अप्रैल 2022 को हुई थी, जिसका रिजल्ट 26 मई को जारी किया गया था। इसके बाद मुख्य परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2023 को हुई थी। जिसका परिणाम 27 फरवरी को जारी हुआ। अभी इंटरव्यू बाकी हैं। इस भर्ती के बाद से कोई नई भर्ती नहीं निकली है पिछले दिनों शासन ने आयोग को करीब 150 पदों के लिए (प्रस्ताव) भेजा था।

इस बार सिलेबस में बदलाव करते हुए उत्तराखंड आधारित दो पेपर शामिल किए जाने हैं, जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। अभी शासन स्तर से हरी झंडी न मिलने की वजह से पीसीएस का नया विज्ञापन अटका है। आयोग के अफसरों का कहना है कि फाइल शासन में अटकी है। जब तक वहां से कोई कार्रवाई नहीं होगी, तब तक नोटिफिकेशन जारी करना मुश्किल है। वहीं, शासन स्तर पर पता चला है कि फाइल अभी सीएम कार्यालय गई हुई है। वहां से अनुमति मिलने के बाद ही आयोग को इस संबंध में पत्र भेजा जाएगा।

इधर, कई साल से परीक्षा की तैयार कर रहे युवाओं का कहना है कि जल्द ही आम चुनाव की आचार संहिता लागू होने वाली है। इसके बाद आयोग नई भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं कर पाएगा। लिहाजा, उनकी मांग है कि आयोग तत्काल पीसीएस भर्ती का विज्ञापन जारी करे।

कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जो तैयारी तो कर रहे हैं लेकिन उम्र सीमा पार करने वाले हैं। पिछले करीब एक माह से सोशल मीडिया में भी युवा अभियान चला रहे हैं। अब उन्होंने अभियान तेज कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि पीसीएस की नई भर्ती नहीं तो वोट भी नहीं। वहीं आयोग सचिव जीएस रावत का कहना है कि अभी अधियाचन जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share