2018 में बना DPR फिर भी खस्ताहाल है नंदा देवी मोटर मार्ग,जानें कब होगा इस सड़क का उद्धार

बुलंद आवाज़ न्यूज 

 हेम चन्द्र मिश्रा। देवाल

थराली- देवाल – लोहाजंग- वाण 50 किमी मोटर मार्ग की हालत खस्ताहाल बनी है। राज्य सरकार ने आगामी राजजात के लिए सड़क को हाटमिक्स की कार्ययोजना बनाने के निर्देश डीएम चमोली को दिए हैं।

विश्व प्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा के दौरान थराली देवाल लोहाजंग वाण मोटर मार्ग का डामरीकरण हुआ था।‌ विभिन्न स्थानों में सड़क का डामर धीरे धीरे उखड़ गया। वर्तमान में सड़क में गड्ढो से भरा पड़ा है। सड़क में वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। क्षेत्र के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हीरा पहाड़ी, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट पूर्व डिप्टी रेंजर टीएस बिष्ट ने कहा कि मोटर सड़क का पूरा डामर उखड गया है। सड़क की नालियां स्कवर खराब हो गए हैं । रुपकुड, वेदनी, ब्रह्मताल भेकलताल आने वाले पर्यटक हिचकोले खा कर किसी तरह यहां पहुंच‌ रहे हैं।

मुख्यमंत्री की घोषणा संख्या 1491/2015 के तहत सड़क का आगणन 2506,68 लाख बनाया कर शासन को भेजा गया है। 2018 में स्वीकृत हुआ है। लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री की घोषणा पूरी नहीं होने से क्षेत्र वासियों ने नाराजगी जताई है।

उत्तराखंड शासन देहरादून ने 9 फरवरी 2024 को जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना से आगामी नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 के तैयारी हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाई कर प्रस्ताव बना कर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून को भेजने के निर्देश दिए हैं।

हिमांशु खुराना डीएम चमोली ने बताया कि दस विभागों के कार्याध्यक्ष को नंदा देवी राजजात यात्रा के पड़ावों का मैप तैयार कर ग्राम प्रधानों , अन्य जनप्रतिनिधियों समन्वयक स्थापित कर अपने अपने विभागों से संबंधित कार्ययोजना को बना कर ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी गोपेश्वर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

 

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share