बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
कल सुबह 10:55 पर कुंभ राशि में शुक्र का प्रवेश होगा. शुक्र गोचर शनि की मूल त्रिकोण राशि कुंभ में होगा, जिसमें व ह 31 मार्च को शाम 04 बजकर 54 मिनट तक विराजमान रहेगा. शुक्र का यह गोचर 5 राशि के जातकों के जीवन में सुखद बदलाव लाएगा. आइए जानते हैं कुंभ में शुक्र गोचर का सकारात्मक प्रभाव क्या है?
डा0 प्रदीप सेमवाल माता अनसूया के मुख्यपुजारी ज्योतिषाचार्य डॉ. प्रदीप सेमवाल का कहना है कि कुंडली में शुक्र ग्रह के मजबूत होने या फिर उसके शुभ प्रभाव के कारण लोगों के जीवन में राजा जैसी ठाठ-बाट होती है. उसकी लाइफ में भौतिक सुखों की कोई कमी नहीं होती है. शुक्र के कारण लाइफ में रोमांस और ग्लैमर भी होता है. कुंभ राशि में शुक्र के गोचर से 5 राशियों मेष, वृषभ, कर्क, तुला और मीन के जातकों को सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे.
मेष राशि: शुक्र गोचर से आपकी राशि के लोगों को जबरदस्त लाभ हो सकता है. अच्छे दिनों की शुरूआत होगी और लाइफ पहले से अधिक आसान होगी. सुख-सुविधाओं से आप संपन्न रहेंगे.
नया बिजनेस या कोई काम आपको मालामाल कर सकता है, वहीं नौकरी में मनचाहा प्रमोशन आपका इंतजार कर रहा है. बिजनेस करने वालों पर भी शुक्र की कृपा होगी और मुनाफा खूब मिलेगा. इस दौरान आपकी आमदनी बढ़ेगी और धन-दौलत में भी इजाफा होगा. ।
वृषभ राशि: शुक्र का कुंभ राशि में गोचर आपकी जीवन को पूरी तरह से बदल देने वाला हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को तरक्की मिलेगी और किस्मत भी पूरा साथ देगी. आपकी वर्षों पुरानी कोई योजना सफल होगी, जिससे आपके पास धन का आगमन बहुत होगा. लव लाइफ और दांपत्य जीवन में रोमांस भरपूर रहेगा. ।
कर्क राशि: शुक्र गोचर के कारण आपकी राशि के लोगों का एक तरह से भाग्योदय होगा. हर काम में आप सफलता प्राप्त करेंगे. शुक्र आपको मनचाहा धन लाभ दिलाएगा, जिससे आपकी वित्तीय स्थिति बहुत मजबूत होगी. लाइफ पार्टनर के साथ रोमांटिक पलों का आनंद लेंगे. सुख और सुविधाओं पर धन खर्च करेंगे. ।
तुला राशि: मित्र शनि के घर में आने से शुक्र आपको सुखद बदलाव का एहसास कराएगा. इस समय में आप नया मकान, नई गाड़ी या फिर दोनों का ही सुख प्राप्त कर सकते हैं. पुराने अटके हुए धन की प्राप्ति होगी, जिससे मन खुश होगा. आमदनी ठीक रहेगी. माता जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा. ।
मीन राशि: शुक्र के राशि परिवर्तन से आपको शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. इस माह में धन की कमी नहीं होगी. आय के नए स्रोतो से धन आगमन हो सकता है. इस समय आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत बनी रहेगी. परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. आपका बिजनेस ठीक चलेगा. ।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता