बुलंद आवाज़ न्यूज
कर्णप्रयाग: डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ छात्र संघ समारोह का आयोजन हुआ लोकगायक सौरभ मैठाणी के गीतों पर दर्शक खूब झूमे।
बुधवार को महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित छात्र संघ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा कि महाविद्यालय के विकास में छात्र संघ की अहम भूमिका होती है आगे चलकर ये राज्य के विकास में भागीदार बन सकते हैं।
अति विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्रीनगर गणेश गोदियाल ने कहा कि उत्तराखंड में छात्र राजनीति से ही निकल कर कई लोग राज्य की राजनीति में अहम भूमिका निभा रहे हैं। विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष मुकेश नेगी,हरिकृष्ण भट्ट व मुख्य चिकित्साधिकारी डा.राजीव शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
छात्र संघ प्रभारी डा.आर.सी.भट्ट ने छात्र संघ आख्या प्रस्तुत की।इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपाध्यक्ष सलोनी,सचिव राहुल कुमार, सहसचिव प्रमोद सिंह, कोषाध्यक्ष संतोषी,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आयुष नेगी व सदस्य अमनदीप को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये। प्रभारी प्राचार्य डा.वाई.सी.नैनवाल ने छात्र संघ पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। मंच का संचालन डा.वी.आर.अन्थवाल ने किया।
इस अवसर पर डा एम एस कण्डारी, डॉ अखिलेश कुकरेती, डॉ हरीश रतूडी डॉ राधा रावत, डॉ चन्द्रावती टम्टा, डॉ कविता पाठक, डॉ इन्द्रेश पाण्डेय, एस एल मुनियाल, जे एस रावत सहित समस्त प्राध्यापक एंव शिक्षणेत्तर कर्मचारी, पीटीए सदस्य व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता