बुलंद आवाज़ न्यूज
रुद्रप्रयाग
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा स्थानीय ग्रामीणों व स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को 10 दिवसीय पापड़ पिकल मसाला पाउडर मेकिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा।
निदेशक आरसेटी किशन सिंह रावत ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत कलना में एनआरएलएम स्वयं सहायता समूह की सदस्यों व स्थानीय ग्रामीणों को पापड़, पिकल, मसाला पाउडर मेकिंग में 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण 11 मार्च से 20 मार्च, 2024 तक दिया जाएगा। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों से प्रशिक्षण अवधि में उपस्थित होकर प्रशिक्षार्थियों का मार्गदर्शन करने की अपील की है।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन