Chamoli: कलस्टर पदाधिकारियों ने किया ग्रोथ सेंटर विजिट

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली

ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना चमोली के अंतर्गत विकासखंड दशोली, जोशीमठ एवम् नंदानगर के कलस्टर स्टाफ, रीप ब्लॉक स्टॉफ एवम् कलस्टर पदाधिकारियों को विकासखण्ड थराली की राजराजेश्वरी स्वायत्त सहकारिता एवम् मां भगवती आजीविका स्वायत सहकारिता एवम ग्रोथ सेंटर का एक्सपोजर विजिट करवाया गया. इस दौरान सहकारिता के विभिन्न दस्तावेजों एवम् प्रोसेसिंग यूनिटों मसाला यूनिट, कैटल फीड यूनिट, गुलाब जल यूनिट के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई.

इस अवसर पर सहकारिता के पदाधिकारी, स्टाफ सहित, डीएमपीयू रीप से  महेंद्र कफोला सहायक प्रबंधक I&I,  ताजबर गुसाईं AM sales, राजेंद्र रावत, रीप ब्लॉक स्टाफ थराली उपस्थित रहे.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share