बुलंद आवाज़ न्यूज
थराली।आगामी लोकसभा चुनावों एवं मानसून सत्र को देखते हुए थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने थराली डीविजन के अधिकारियों की बैठक लेते हुए लोकसभा चुनावों की पूरी तैयारी करने के साथ ही मानसून पूर्व सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
सोमवार को तहसील कार्यालय के सभागार में तैयारी बैठक लेते हुए उपजिलाधिकारी थराली ने कहा कि लोकसभा के मतदान से पूर्व बूथों पर पानी,बिजली, शौचालयों,भवनों, सड़कों, पैदल रस्तों को दुरस्त करने के संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।इस मौके पर उन्होंने सभी अधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने की अपील करते हुए कहा कि मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत से अधिक करने के लिए हरसंभव प्रयास करने की अपील की।
इस मौके पर एसडीएम ने मानसून से पूर्व थराली -सूना एवं डुग्री-रतगांव मोटर पर बहे पुल के स्थान पर वैलीब्रिज लगाने के आगणन तैयार कर शासन को भेजने के लोनिवि थराली को निर्देश दिए, जबकि थराली बाजार के नीचे पिंडर नदी एवं प्राणमती नदी पर पड़े गाद को हटाने के लिए सिंचाई विभाग से आगणन बना कर शासन को भेजने के निर्देश दिए।
इस मौके पर थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी, थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत, लोनिवि थराली के सहायक अभियंता बीएस बसेड़ा, विद्युत विभाग के एसडीओ अतुल कुमार , नारायणबगड़ के बीआरसी मतर्उरहमान, थराली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल,बल विकास की सुपरवाइजर हंसी देवी , थराली के खंड विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पांडे, तहसील के प्रशासनिक अधिकारी मयंक नेगी, सिंचाई विभाग के अवर अभियंता विवेक पुरोहित सहित तमाम विभागीय अधिकारियों ने अपने विभागों के कार्यों की जानकारी साझा की।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता