बुलंद आवाज़ न्यूज
कर्णप्रयाग: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.ओ.पी.एस नेगी ने शुक्रवार को शाम की पाली में डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
कुलपति ने परीक्षा कक्षों और नियंत्रण कक्ष की समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त पाया और आगंतुक पंजिका में इसका उल्लेख भी किया। परीक्षा के सुचारु संपादन के लिए उन्होंने प्राचार्य और परीक्षा समिति को शुभकामनाएं भी दी।
निरीक्षण के उपरांत प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। परीक्षा प्रभारी डा.रमेश भट्ट ने बताया कि इस केंद्र पर उतराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के 750 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। दो फरवरी से 9 मार्च तक विभिन्न विषयों की परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता