पहाड़ विरोधी भाजपा आन्दोलनकारियों की जनभावनाओं के साथ कर रही है खिलवाड़: भण्डारी

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली

बदरीनाथ विधायक राजेन्द्र भण्डारी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर उत्तराखंड का वर्ष 2024 का बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैण, (गैरसैण) में करने पर पुनर्विचार करने के लिए ज्ञापन भेजा है, जिसमें लिखा है कि उत्तराखंड राज्य की मूल अवधारणा के विपरीत, उत्तराखंड राज्य निर्माण के शहीदों व आन्दोलन कारियों की जनभावनाओं के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है।

जिस उद्देश्य से उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ है, उससे राज्य सरकार भाग रही है, उन्होंने कहा कि जब उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, उस वक्त जब गैरसैण में कुछ भी नही था और टैंट लगाकर कैबिनेट बैठक की गयी, और आज जब गैरसैण के भराडीसैण में विधानसभा भवन, मन्त्री, विधायक, अधिकारी, कर्मचारी आवास के साथ सारी सुविधाएं उपलब्ध है, तब सरकार भराडीसैण विधानसभा भवन में वर्ष 2024 के बजट सत्र करने से भाग रही है।

उन्होंने भाजपा के नेताओ पर आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार पहाड़ विरोधी हैं और ग्रीष्मकालीन राजधानी का झुंझना पकड़ा कर पहाड़ वासियों को छला है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share