बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली जिला निर्वाचन विभाग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत गढवाली में लिखे जा रहे मतदाता जागरुकता के स्लोगन लोगों को खूब भा रहे हैं। यहां विभाग की ओर से दीवार लेखन में गढवाली के स्लोगन के प्रयोग के साथ ही गढवाली भाषा में मतदाता जागरुकता का गीत भी तैयार किया गया है। जिसे सोशल मीडिया पर स्थानीय लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है।
बुधवार को जनपद के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों और ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कर्णप्रयाग में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने नगर में रैली निकालकर स्थानीय लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिये प्रेरित किया। ग्राम पंचायत सुनाऊं, सुया, पंती, पाली, बनेला, पिलंग, लामबगड़, कालेश्वर, नैल ऐंथा, विशालखाल, मालकोटी, जौरासी, नैल में जागरुगता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जबकि जोशीमठ नगर पालिका की ओर से सभी कार्मिकों को मतादाता शपथ दिलाई गई। नगर पालिकाओं में प्रचार वाहनों से स्थानीय बोली भाषा के गीतों से मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
स्वीप के नोडल अधिकारी अभिवन शाह ने बताया कि जनपद में मतदाओं को जागरुक करने के लिए नुकक्ड़ नाटक, दीवार लेखन, महिला पंचायत, गोष्ठी व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही ग्राम स्तर पर भी मतदाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।
More Stories
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन
मुख्यमंत्री धामी ने 220 चिकित्सा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
कोटद्वार: पौधों के साथ परिवहन विभाग ने मनाई आज़ादी