बुलंद आवाज़ न्यूज
देहरादून: उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए। मंगलवार को विधानसभा में चुनाव आयोग के रिटर्निंग अफसर ने उन्हें निर्वाचन का प्रमाणपत्र सौंपा। राज्यसभा सदस्य पद के लिए केवल भट्ट का नामांकन पत्र दाखिल हुआ था।
नामांकन पत्र सही पाए जाने और नाम वापसी के आखिरी दिन उन्हें निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी समेत कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन