बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली: अक्सर आपने गवर्मेंट एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों से पेपर लीक होने के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन धीरे धीरे कॉलेज के एग्जाम में भी पेपर लीक की घटनाएं सामने आ रही है, जिससे दूरस्थ इलाकों से एग्जाम सेंटर तक पहुंचे छात्र हताश और निराश हो रहे हैं. दरअसल मामला एनसीसी के ‘सी’ एग्जाम से जुड़ा है, जो पीजी कॉलेज गोलेश्वर में होना था.
गौचर के राकेश नेगी बताते हैं कि, उनका बेटा एडी एनसीसी का सी एग्जाम देने पीजी कॉलेज गोपेश्वर गया था, लेकिन बिना एग्जाम दिए ही वह वापस आ गया. बच्चों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने एग्जाम न होने का कारण पेपर लीक होना बताया. बता दें कि चमोली एक दूरस्थ और अति दुर्गम जिला है, जिले का भौगोलिक स्वरूप उत्तराखंड के अन्य सभी जिलों से सबसे बड़ा है. जिसके कारण अपने ही जिले के जिला मुख्यालय जाने के लिए यहां लोगों को पूरे एक दिन का समय लगता है, इसके बावजूद छात्र एग्जाम देने के लिए आते हैं लेकिन बिना पेपर दिए ही वापस चले जाते हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि इसका जिम्मेदार कौन?
जब इस बाबत में गोपेश्वर महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिस में कार्यरत क्लर्क बंशीधर से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि पेपर लीक होने की जानकारी के चलते कॉलेज में एग्जाम नहीं हो पाया है, लेकिन किस राज्य में पेपर लीक हुआ है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है.
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता