बुलंद आवाज़ न्यूज
पोखरी: ईको लैब्स एवं हिमाद समिति के द्वारा पोखरी के ग्राम मसोली के पंचायत भवन में महिला मंगल दल, बाल एवं किशोर संगठनों के सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की, जिसमें हिमाद के सचिव उमा शंकर बिष्ट ने कहा कि आज के दौर में जहां विज्ञान के माध्यम से नए नए आविष्कार हो रहें, वहीं विज्ञान के माध्यम से समय-समय पर मौसम चक्र की जानकारी, जलवायु परिर्वतन के प्रभाव, एवं पंर्यावरणीय प्रंबन्धन की सटीक जानकारी मिल रही है. ऐसे में ग्राम स्तर पर बच्चों को विज्ञान की तकनीकी का आधारभूत ज्ञान होना जरूरी है, उन्होंने कहा कि इको लैब्स के माध्यम से बच्चों को विज्ञान के उपकरणों की जानकारी के साथ ही पानी एवं मिट्टी की जांच की तकनीकों से रूबरू कराया जा रहा है, और इको लैब्स से जोडने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस मौके पर इको लैब्स एंकर प्रभा रावत ने सभी प्रतिभागियों को इको लैब्स के माध्यम से की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, बच्चों को पर्यावरण संरक्षण एवं प्रबन्धन के लिए समय- समय पर पौधारोपण, पर्यावरणीय शिक्षा, जैविक खेती के महत्व, परम्परागत खेती में वैज्ञानिक तकनीकों का विकास के साथ ही समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करना जरूरी है, उन्होने कहा कि, इको लैब्स के माध्यम से बच्चों में रचनात्मक गतिविधियों जिसमें मुख्य रूप से पेंटिग, सुलेख, वाद-विवाद,निबन्ध, सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के प्रयास किया जा रहा है, साथ ही उन्होने ईको लैब्स के माध्यम से दूरबीन, माइक्रोस्कोप, टेली स्कोप, पैरीस्कोप, वाॅकी टाॅकी, वाइल्ड लाइफ कैमरा, कम्पास, जल एवं मृदा परीक्षण टूल किट के बारे में जानकारी दी जा रही है.
बैठक में हिमाद के टीम सदस्य भूपेंन्द्र गुसांई, पंकज पुरोहित ने बच्चों को बाल अधिकारों पर जानकारी देते हुए कहा कि, प्रत्येक बच्चे को गरिमा पूर्ण जीवन जीने, विकास, सुरक्षा एवं सहभागिता का अधिकार है, बाल संगठनों के माध्यम से बच्चों में निर्णय क्षमता, नेतृत्व क्षमता के साथ ही कौशल निर्माण की प्रक्रिया को भी बढाया जा रहा है, उन्होने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए सभी को पहल करने की जरूरत है.
बैठक महिला मंगल दल अध्यक्षा मसोली मुन्नी देवी, आंगनबाडी कार्यकत्र्ता सरिता देवी , सुरेषी देवी, नीमा देवी, गीता देवी, प्रेमा देवी, इन्द्रा देवी, सरस्वती देवी, सुरेषी देवी बाल संगठन की अध्यक्ष कुमारी सुचिता, मुस्कान, साहिबा, षालिन, हिमाषी, सारिका, पुनीत हिमाद के पुश्कर लाल , राजेष्वरी देवी , दीपक नेगी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए.
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता