Chamoli: सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण चौथे दिन भी अडिग

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली/ पोखरी

चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के नौली धोतीधार मोटर मार्ग के निर्माण की मांग निरंतर जारी है, जिसे लेकर संघर्षरत चंद्रशिला पट्टी के ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का लोक निर्माण विभाग के परिसर में 10 तारीख से धरना जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क की मांग ग्रामीण लंबे समय से करते आ रहे हैं, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है.

ग्रामीण आगे बताते हैं कि हापला से धोतीधार तक सड़क का शिलान्यास 1997 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने किया था. नौली तक करीब 16 किलोमीटर की सड़क तो काफी पहले बन चुकी है लेकिन नौली से धोतीधार तक करीब 14 किलो मीटर सड़क निर्माण अधूरा है. इस लिए वें धरने पर बैठे हैं और जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती है तब तक हम धरने पर ही रहेगे.

धरने में प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा, व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा , क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता भट्ट , पाटी जखमाला के प्रधान प्रेमसिंह नेगी, गुणम के प्रधान सज्जन सिंह नेगी, रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल,इन्द्रेश सिंह राणा, मसोली के प्रधान देवेन्द्र लाल,किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी,संतू रावत , अजीत बर्त्वाल, चन्दन सिंह सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share