चमोली: मनमोहन सिंह पर हुआ चाकुओं से हमला, बहन की तहरीर पर शुरू हुई जांच

बुलंद आवाज़ न्यूज 

चमोली: उतराखण्ड के सबसे शांत जनपद चमोली में एक युवक पर चाकू से जान लेवा हमले का मामला सामने आया है घायल को गम्भीर स्थिति में जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती किया गया है परिजनों में हत्या का मामला दर्ज किया.

पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मामला थाना चमोली अंतर्गत कोज पोथनी गांव का है घायल ओर अभियुक्त दोनों एक ही विभाग में कार्यरत हैं. रात को शादी समारोह में गए थे इस दौरान संचित तिवारी द्वारा मनमोहन सिंह पर चाकुओं से हमला कर दिया जिसके बाद वह चोटिल हो गए. जिसके बाद घायल की बहन रेखा देवी द्वारा तहरीर दी गयी है जिसके आधार पर पुलिस मामले में जांच कर रही है।

बाइट प्रमोद शाह पुलिस उपाधीक्षक चमोली

वहीं डॉक्टर नीरज पिमोली ने बताया कि देर रात 12 बजे के लगभग घायल अवस्था मे मनमोहन सिंह को जिला अस्पताल गोपेश्वर में लाया गया उनका प्रथामिक उपचार किया गया उनके शरीर पर 3 से 4 जगह पर गम्भीर घाव थे हालांकि डॉक्टर ने बताया कि घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है और स्थिति खतरे से बाहर है।

बाइट नीरज पिमोली: डॉक्टर

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share