एक बार फिर… कब्रिस्तान समेत कर्णप्रयाग में शुरू हुआ 3 मुद्दों का जिक्र, एसडीएम को सौंपा 15 दिन का अल्टीमेटम!

बुलंद आवाज न्यूज

चमोली/ कर्णप्रयाग: विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कर्णप्रयाग को नगर में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र सौंपा. जिसमें 3 बातें लिखी गई और इन पर 15 दिन के भीतर ज्ञापन पर लिखित मामलों में कारवाई न होने पर प्रदर्शन करने की बात की. पत्र में लिखा कि,

1 ” नगर कर्णप्रयाग के मुख्य बाजार में कब्रिस्तान स्थित है, जो अस्पताल, विद्यालयों, बैंक जाने के रास्ते में होने के कारण सामूहिक रास्ता है जहां से विद्यार्थियों, महिलाओं का आम रास्ता है. जिससे समाज की हिंदू आबादी को मनोवैज्ञानिक सामाजिक , कठिनाइयों का, सामना करना पड़ रहा है, तथा बहुसंख्यकों की धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ कर आबादी वाले घरों तक कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल बना दी गई है।

महोदय, स्थानीय हिंदू आबादी इस अनाधिकृत कब्रिस्तान के बढ़ते जा रहे विस्तार से भय महसूस कर रही है तथा प्रातः अंधकार में विद्यार्थियों को ट्यूशन, जाने में भय के वातावरण का सामना करना पड़ रहा है, हिंदू संस्कृति में भूत, पिसाच, छल, सैयद ऊपरी हवा आदि प्रचलित मान्यताओं के चलते नव विवाहित महिलाएं, बच्चे अत्यधिक भयभीत होकर इस मार्ग से आना जाना कर रहे हैं तथा आसपास के परिवारों में भी इस तंत्र मंत्र भूत प्रेत का भय सदा बना रहता है।

महोदय पूर्व में राजनीतिक कारणों से स्वीकृत ये कब्रिस्तान अब बढ़ती आबादी के कारण सामाजिक विद्वेष का कारण बन गया है तथा मृतक को दफनाने से पूर्व की नमाज आम रास्ते में संपन्न कराने के कारण कभी भी धार्मिक आधार पर दो समुदायों के बीच तनाव का कारण बन सकती है। अतः बहुसंख्यक समाज की आशंकाओं के ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही इस कब्रिस्तान को नगर की सीमा से बाहर शिफ्ट किए जाने का निवेदन करती है।

पत्र में आगे लिखा कि, “नगर में ड्रग्स रैकेट बहुत तेजी से अपने पांव पसार रही है, बड़ी संख्या में युवा इसकी चपेट में आ रहें हैं, गली गली में अवैध बूचर खाने इसका सबसे बड़ा एवम मुख्य कारण है, अतः शीघ्र ही सभी अवैध बूचर खाने बंद किए जाएं”।

3 ” नगर क्षेत्र में पालिका का ध्यान केवल मुख्य रास्तों पर सफाई व्यवस्था का है जबकि आंतरिक गलियों में सफाई कर्मी नहीं आते हैं, इसलिए नगर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा कर इसे दुरस्त किया जाए. इन बिंदुओं पर संगठन पिछले 2 वर्षों से समय समय पर प्रशासन को आगाह करता आ रहा है, लेकिन खेद है कि हमारी जायज मांगों पर प्रशासन कोई भी कार्यवाही करने में असफल रहा है”।

आगे लिखा कि “महोदय, इस ज्ञापन के माध्यम से ये सूचित करना है कि यदि 15 दिनों के अंदर समय सीमा में इन मांगों पर उचित कदम नहीं उठाए गए तो संगठन विशाल हिंदू जागरण रैली के माध्यम से प्रदर्शन करेगा, किसी भी प्रकार के तनाव के लिए समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी”.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share