3 साल बाद भी हमारी नियुक्ति नहीं हुई है ‘महाराज जी’, कुछ तो कीजिए, कहकर यहां चयनित अभ्यर्थी

बुलंद आवाज़ न्यूज

देहरादून:

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पद पर चयनित अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को नियुक्ति के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा, अभ्यर्थियों ने कहा कि स्नातक स्तरीय वीडीओ, वीपीडीओ, एवं अन्य कुल 854 पदों हेतु दिनांक 06 नवम्बर 2020 को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञाप्ति जारी की गई थी, जिसके लिए 04-05 दिसम्बर 2021 को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. लेकिन नकल सम्बंधी प्रकरण सामने आने के बाद आयोग द्वारा 09 जुलाई 2023 को पुनर्परीक्षा आयोजित की गई एवं अन्तिम परिणाम भी जारी कर दिया गया है. लेकिन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया वर्तमान तक प्रारम्भ नहीं हुई है.

अभ्यर्थियों ने कहा कि तीन वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है, जिस कारण अभ्यर्थी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं, इसलिए अभ्यर्थियों ने सतपाल महाराज से लोक सभा चुनाव 2024 हेतु लगने वाली आचार संहिता से पूर्व अतिशीघ्र नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाने की मांग की. सतपाल महाराज ने जल्द से जल्द चुनाव से पूर्व नियुक्ति दिये जाने का आश्वासन भी दिया है। मिलने वाले प्रतिनिधि मण्डल में मोहित कुमार, शिवानी पाण्डे, गौतम, रीमा, आदि शामिल थे.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share