बुलंद आवाज न्यूज
चमोली
परिवहन विभाग चमोली द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत कर्णप्रयाग बाजार में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया. सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के द्वारा की गई. कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्रवासियों सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए बताया गया कि दोपहिया वाहन पर पीछे बैठने वाली सवारी को भी हेलमेट पहनना चाहिए तथा कार में प्रत्येक व्यक्ति को सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रुप से करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान यातायात के नियमों का पालन करने वाले व्यक्तियों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। दोपहियां वाहन चालकों हेलमेट पहनने के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग की ओर से अधिक संख्या में महिलाओं/पुरुषों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त विभिन्न वाहन चालकों को रिफ्लेक्टिव जैकेट भी वितरित की गयी। सड़क-सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में परिवहन विभाग के कर्मचारियों के अतिरिक्त स्थानीय व्यक्तियों, स्कूली छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले स्कूली बच्चों / प्रतिभागियों को चॉकलेट, फ्रूटी, बिस्किट आदि का वितरण किया गया।
सड़क-सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में माननीय तीरथ सिंह रावत जी, ज्योति शंकर मिश्रा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, दीपक कुमार, परिवहन कर अधिकारी-2, मनोज नेगी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, लक्ष्मण सिंह रावत जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रवीण सिंह कण्डारी, दौलत सिंह नेगी, बलवीर सिंह चौहान, रेखा नेगी, जयप्रकाश, नीलम, अरुण सैनी, कृष्ण चन्द्र पनेरु, राकेश रावत, नौशाद खान, गणेश, मदन सिंह, राहूल आदि के अतिरिक्त सैंकड़ो स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता