17 दिन पूरे होने के बावजूद ग्रामीणों की दिक्कतें जस की तस

बुलंद आवाज़ न्यूज 

जोशीमठ चमोली जिले के दूरस्थ गांव डुमक गांव के ग्रामीण पिछले 17 दिनों से मोटर मार्ग की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. 7 सूत्रीय मांगों को लेकर 50 से अधिक ग्राम सभाएं जिसके भीतर करीब 150 सौ गांव हैं, का आंदोलन को समर्थन मिल रहा है.

इन गांव में जनपद चमोली के दो विकासखंड आते हैं जिसमें जोशीमठ और दशोली के गांव हैं जहां लोग आजादी के 76 वर्षों के बाद भी गांव सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं यहां पर वर्ष 2007-8 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना स्वीकृत हुई थी किंतु 2009- 2010 में इस सड़क का काम शुरू किया गया था जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है. यह सड़क सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के नाम से स्वीकृत हुई थी किंतु 29 किलोमीटर सड़क आज तक नहीं बनी.

17 दिनों से ग्रामीण अपने गांव में आंदोलन कर रहे हैं। अभी धीरे धीरे स्कूली छात्रों ने अपने गांव में रैली निकाल कर ग्रामीणों का समर्थन किया।

वहीं इस सड़क के संबंध में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ ऋषि प्रसाद सती ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव मीनाक्षी सुंदरम से भी भेंट कर इस संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया उन्होंने आज ग्रामीण विकास मंत्री उत्तराखंड गणेश जोशी से भी उनके कार्यालय में मिलकर 8 सूत्री मांगों के संबंध में ज्ञापन पत्र सौंपा उन्होंने अपने सचिव ग्रामीण विकास को तत्काल इस प्रकरण में कार्यवाही के आदेश जारी किए हैं उन्होंने कहा है कि इस प्रकरण में तत्काल संज्ञान लिया जाना चाहिए और समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share