बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली/ गौचर
10 जनवरी विश्व हिंदी दिवस से 16 जनवरी तक विश्व का सबसे बड़ा वर्चुअल कवि सम्मेलन बुलंदी संस्था द्वारा आयोजित होगा. जिसमें तीसरी बार चमोली जिले की गौचर निवासी ममता शाह प्रतिभाग करेगी और उनके इस कवि सम्मेलन को हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन द्वारा विश्व रिकॉर्ड मे दर्ज किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले वर्ष 2021 और 2022 में 207 घंटे और 400 घंटे अनवरत वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित कर बुलंदी दो बार विश्व रिकार्ड बना चुका है. जिसे इंडिया वार्ड रिकार्ड में भी दर्ज किया गया है.
ममता शाह बताती हैं कि अपनी संस्कृति सभ्यता और मानवता के साथ जीव जंतुओं की पीड़ा और गढ़वाल की परम्परा को प्रदर्शित करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है बताती हैं कि उधमसिंह नगर के बाजपुर के निवासी विवेक बादल ‘बाजपुरी’ के आमंत्रण पर उन्होंने तीसरी बार वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन में अपना स्थान बनाया है. आगे बताती हैं कि वह आगे भी निरंतर अपनी लेखनी जारी रखेगी और दुनिया के सामने सभी जीव जंतुओं के साथ मानव पीड़ा को अपनी लेखनी से दर्शाती रहेंगी।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता