खेल मैदान गौचर में 13 वां राज्य स्तरीय क्रिकेट मैच का हुआ आगाज़

बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली गौचर के खेल मैदान में 13 वें राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ हो गया है. न्यू स्टार क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से प्रतियोगिता में 32 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं जिसमें टूर्नामेंट की विजेता टीम को आयोजक 51 हजार की धनराशि देंगे. वहीं उपविजेता को 32 हजार दिए जायेंगे.

मैच का शुभारंभ पूर्व मंडी अध्यक्ष संदीप नेगी ने किया. जिसमें पहला मुकाबला यंग स्टार क्रिकेट क्लब बिनगढ़ और सर्विस इलेवन रुद्रप्रयाग के बीच हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए सर्विस इलेवन टीम मैदान में उतरी और 15 ओवर में 106 रन बनाए, जबकि सबसे ज्यादा 55 रन गजेंद्र ने बनाए और गेंदबाज देवेंद्र ने दो विकेट लिए. वहीं बिंनगढ़ की टीम के आदित्य ने 24 रन बनाए. गेंदबाज सैम ने 3 विकेट लिए.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share