स्कूटी अनियंत्रित होकर गिरी खाई में, DDRF टीम ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

बुलंद आवाज़ न्यूज

रुद्रप्रयाग  पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार  रूद्रप्रयाग के निकट सनबैंड के पास आज 31 दिसंबर 2023 शाम 8:30 बजे एक स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है।

सूचना मिलते ही डीडीआरएफ टीम तुरन्त मोके पहुंची और स्कूटी से खाई में गिरे तीन घायल लोगो को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।जानकारी के अनुसार तीनों व्यक्ति कार्तिक स्वामी से रुद्रप्रयाग की तरफ आ रहे थे,सनबैंड के पास स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी,उक्त टीनो घायलों का रेस्क्यू कर एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

घायलों का विवरण-

1- चंद्रशेखर जोशी पुत्र धनीराम जोशी उम्र 22 वर्ष निवासी अमसारी रुद्रप्रयाग।

2- रोहित नेगी पुत्र राकेश नेगी उम्र 21 वर्ष निवासी अमसारी रुद्रप्रयाग।

3- नीरज सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी अमसारी रुद्रप्रयाग।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share