DSP ने शहीद परिवार के घर का फेसबुक वॉल पर बयां किया आंखों देखा हाल, नम हो हो जाएगी आंखें 

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ मार्ग पर डेरा की गली में आतंकी हमले के शहीद वीरेंद्र सिंह को हजारों नम आंखों ने आज विदाई दी है इस मौके पर पूरा नारायणबगड़ “ शहीद बीरेंद्र तेरा ये बलिदान-याद रखेगा हिंदुस्तान” और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। लेकिन इन सबके बीच डीएसपी चमोली प्रमोद शाह ने अपने अनुभव सांझा करते हुए एक फेसबुक पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने कहा कि शहीद वीरेंद्र सिंह के गांव बमियाला में 70 परिवारों में से 45 जवान आज भी भारतीय सेना में सेवारत हैं। जब तक ऐसी विरासत, ऐसी परवरिश हमारे पास है, देश की सीमाएं सुरक्षित सर्वथा सुरक्षित हैं साथ ही क्या कुछ लिखा वह इस पोस्ट में देखिए.

 

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share