बुलंद आवाज न्यूज
कर्णप्रयाग
कल रात 8 बजे सिमली के गंगानगर नारायणबगड़ मार्ग पर एक हिमालयन रॉयल इनफील्ड बाइक नंबर UK11 B 266 पर सवार दीपक रावत पुत्र धर्म सिंह रावत(22) निवासी ग्राम बैनोली नारायणबगड़ मीन गदेरे से गौचर के चटवापीपल आ रहा था लेकिन सिमली बैंड से आगे नारायण बगड़ की ओर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
पुलिस चौकी सिमली प्रभारी सतैंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस से घायल को उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग पहुंचाया जहां पर उपचार के दौरान बाइक सवार घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गई. मृतक के परिजनों को सूचित मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया और आज शव का पंचायतनामा कर दिया गया है.
More Stories
प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए: सीएम धामी
चमोली के मोपाटा में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बाद मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए