बुलंद आवाज न्यूज
कर्णप्रयाग
कल रात 8 बजे सिमली के गंगानगर नारायणबगड़ मार्ग पर एक हिमालयन रॉयल इनफील्ड बाइक नंबर UK11 B 266 पर सवार दीपक रावत पुत्र धर्म सिंह रावत(22) निवासी ग्राम बैनोली नारायणबगड़ मीन गदेरे से गौचर के चटवापीपल आ रहा था लेकिन सिमली बैंड से आगे नारायण बगड़ की ओर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
पुलिस चौकी सिमली प्रभारी सतैंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस से घायल को उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग पहुंचाया जहां पर उपचार के दौरान बाइक सवार घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गई. मृतक के परिजनों को सूचित मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया और आज शव का पंचायतनामा कर दिया गया है.






More Stories
राज्य में बनेगी 23 नई खेल अकादमियाँ, हर साल 920 इंटरनेशनल एथलीट तैयार होंगे: मुख्यमंत्री
उत्तराखंड बना निवेश और नवाचार का नया केंद्र: सीएम धामी
उत्तराखंड: बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत; 17 घायल