डॉ. शिवानंद नौटियाल पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में भूगोल परिषद गठित, आयुष बने अध्यक्ष

बुलंद आवाज़ न्यूज

कर्ण प्रयाग: डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के भूगोल विभाग मे विभागीय परिषद का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद पर आयूष एम.ए.तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष पद पर मनीष पुरोहित एम.ए.प्रथम सेमेस्टर से सचिव पद पर शिवानी बी ए तृतीय वर्ष, सहसचिव पद पर प्रियंका बी.ए.तृतीय सेमेस्टर से कोषाध्यक्ष पद पर शिखा बी.ए.प्रथम सेमेस्टर से चयनित किया गया और साथ ही प्रत्येक कक्षा से कक्षा प्रतिनिधि के रूप मे दो -दो छात्र एवं छात्रा को भी मनोनीत किये गये।

संजय सिंह, मोनिका एम ए तृतीय सेमेस्टर,सूरज, पूनम एम ए प्रथम सेमेस्टर से ,जगदीश बी ए तृतीय वर्ष, आयुष मुनियाल बी ए तृतीय सेमेस्टर, सारिका थपलियाल बी ए प्रथम सेमेस्टर से चयनित किए गए।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि विभागीय परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं के मध्य स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है। सामूहिक चर्चा छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए सहायक होते हैं अतः इस प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने चाहिए।

कार्यक्रम में भूगोल विभाग के विभाग प्रभारी डॉ तौफिक अहमद,डॉ आर सी भट्ट, डॉ नेहा तिवारी पाण्डेय,डॉ नरेंद्र पंघाल, सहित तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। भूगोल परिषद की कार्ययोजना मे तय किया शिक्षण सत्र 2023-24 मे भूगोल विभाग के छात्र एवं छात्राओं के मध्य विभागीय परिषद के अन्तर्गत आपदा प्रबंधन एवं हिमालय क्षेत्र मे हो रहे भूस्खलन पर सेमिनार एवं शोध अनुसंधान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा साथ ही समय समय पर पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा.

एम ए चतुर्थ सेमेस्टर मे दस दिवसीय सर्वे कैम्प, लघु शोध कार्य, एम ए द्वितीय सेमेस्टर एवं बी ए तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं प्रयोगात्मक कार्य के अन्तर्गत भौगोलिक भ्रमण आदि क्रियाकलाप आयोजित होगे।

 

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share