बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली: एनएच 7 तीन धारा से ऋषिकेश की ओर एक ट्रक डंपर गिर गया है. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपातकालीन सेवा 112 के माध्यम से तीनधारा और बछेलीखाल के बीच पत्थर गिरने और आवाज करने की सूचना मिलने पर चौकी तीनधारा तथा थाने एसएसआई अनिरुद्ध मैठाणी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. SSI ने बताया कि तीन धारा से दो-तीन किलोमीटर ऋषिकेश की तरफ़ करीब 600 मीटर गहरी खाई में UK 12CA 1170 नंबर का एक ट्रक डंपर गिरा हुआ दिखाई दिया।
पुलिस कर्मियों और एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान व राहत बचाव कार्य करते हुए खाई से दो व्यक्तियों को निकाला गया जिनकी पहचान 34 वर्षीय राकेश सिंह पुत्र उमेद सिंह ग्राम व पोस्ट मंजकोट जनपद टिहरी तथा 26 वर्षीय रविंद्र लाल पुत्र राकेश लाल ग्राम मरगांव पोस्ट रामपुर तहसील श्रीनगर जिला पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई।
बताया कि दोनों व्यक्तियों को 108 के माध्यम सीएचसी देवप्रयाग लाया गया जहां दोनों व्यक्तियों को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.
दोनों मृतकों की पंचायतनामा कार्रवाई कर शवों को परिजनों के सपोर्ट कर दिया गया है। रविंद्र लाल के पिता राकेश लाल के अनुसार वह ट्रक चालक था। वहीं पुलिस द्वारा अब दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता