बुलंद आवाज़ न्यूज
कर्णप्रयाग
डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में ई-न्यूज लैटर ‘मोनाल’ के तृतीय अंक(अक्टूबर-नवंबर)का विमोचन किया गया। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एन.के.जोशी के संदेश से युक्त ‘मोनाल’ के लिए उन्होंने लिखा कि इसके माध्यम से महाविद्यालय की गतिविधियों, आयोजनों एवं भावी योजनाओं,उपलब्धियों की जानकारी समाज एवं हितधारकों तक पहुंचेगी।
ई-न्यूज लैटर के इस अंक में नैक प्रत्यायन टीम भ्रमण, एनएसएस व एनसीसी दिवस, छात्र संघ गठन,एम.ओ.यू.,निर्वाचन साक्षरता,राज्य स्थापना दिवस व कौशल विकास के स्टार्ट अप बूट कैंप को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।
‘मोनाल’ के डिजाइनर व सह-संपादक डा.मदन लाल शर्मा ने कहा कि वर्तमान सत्र में इसका निरंतर प्रकाशन हो रहा है, इससे रिकार्ड कीपिंग का कार्य भी हो रहा है।
इस अवसर पर मीडिया समिति के प्रभारी डा.आर.सी.भट्ट व सह प्रभारी डा.इन्द्रेश पांडेय सहित तमाम शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
More Stories
आपदा प्रभावितों को मदद का दिया है आश्वासन: अनूप
जनपद में 1 से 5 सितम्बर तक श्री बद्रीनाथ एवं श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पर रोक
प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए: सीएम धामी