बुलंद आवाज़ न्यूज/ कर्णप्रयाग
विश्व एड्स दिवस के मौके पर डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने रेड रिबन क्लब के बैनर तले जनजागरण रैली निकाली।
एनएसएस वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.चन्द्रावती टम्टा,कार्यक्रम अधिकारी डा.हिना नौटियाल व डा.चंद्रमोहन के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित रैली को प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने परिसर से रवाना किया।
प्राचार्य ने कहा कि एड्स की सही जानकारी ही इसका बचाव है। जनजागरण के माध्यम से एड्स की रोकथाम संभव है। रैली में स्वयंसेवी हाथों में एड्स बचाव संबंधी नारे लिखी हुई तख्तियां लिये हुए थे। रैली परिसर से होते हुए पोखरी पुल व बस स्टैंड तक गई जहां आम जनता को एड्स के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर आयोजित पोस्टर, नारे लेखन व भाषण प्रतियोगिताओं में आरजू,हिना व निधि चमोली को प्रथम स्थान मिला। इसके अतिरिक्त अंतरा,वन्दना,लता,लवली,अंशुल, सलोनी को भी पुरस्कृत किया गया।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता