बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक की कुर्सी पर अब 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार बैठेंगे.
जिसके लिए प्रेस विज्ञप्ति भी प्रेषित की जा चुकी है. दरअसल कल यानि 30 नवंबर को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार रिटायर हो जाएंगे जिसके बाद आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार की ताजपोशी होगी.
1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव मार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं. अभिनव कुमार हरिद्वार, देहरादून जैसे कई महत्वपूर्ण जिलों में एसएसपी के पदों पर रह चुके हैं. वह तकरीबन पिछले एक दशक से प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में तैनात थे और इसी साल उत्तराखंड वापस आए थे और आईजी से प्रोमोट होकर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन के पद पर हैं. इसके साथ ही उनके पास पुलिस हेड क्वार्टर में मुख्य प्रवक्ता की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. और 1 दिसंबर से वें उत्तराखंड के बतौर डीजीपी नियुक्त होंगे.
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता