बुलंद आवाज़ न्यूज
रूद्रप्रयाग. रूद्रप्रयाग जिले में आज दो लोगों ने अलग अलग जगहों पर छलांग लगाई. जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे एक महिला ने बेलणी पुल रुद्रप्रयाग से नदी में छलांग लगा दी. सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन अधिकारी के नेतृत्व में DDRF, SDRF सहित पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और महिला को घायल अवस्था में नदी से निकालकर प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जिससे बाद से महिला का उपचार चल रहा है.
पुरुष ने मारी नदी में छलांग रेस्क्यू जारी!
वहीं दूसरी ओर सुबह करीब 11:00 बजे शिवानंदी में पास एक पुरुष ने नदी में छलांग लगा दी है जिसका सर्च एवं रेस्क्यू अभियान चल रहा है.
डीजीएमओ ने बताया कि नदी में पानी मटमैला होने की वजह से अभी तक रेस्क्यू नहीं हो पाया है.
More Stories
उच्च शिक्षा आपके द्वार अभियान के अंतर्गत कर्णप्रयाग नगर के छात्रों के मध्य अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित
मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों की सुरक्षा पर राज्य सरकार सख्त
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार