बुलंद आवाज़ न्यूज/ उत्तरकाशी
सुनील थपलियाल चारधामों में से एक धाम गंगोत्री के कपाट आज मंगलवार को विधि विधान से बंद हो गए हैं.
माँ गंगा के आज 14 नवंबर को अन्नकूट पर्व पर 11 बजकर 45 मिनट पर देश विदेश के आम श्रद्धालुओं के लिए कपाट बन्द कर दिए गए। जिसके बाद करीब 12 बजे माँ गंगा की उत्सव डोली शीत कालीन प्रवास मुखवा गाँव के रवाना हुई।
रात्रि विश्राम देवी मंदिर में करने के बाद 15 नवंबर को दोपहर 1 बजे गंगा मंदिर में मा गंगा की भोग मूर्ति व उत्सव डोली प्रवास करेंगी. जिसके बाद आम श्रद्धालु 15 नवंबर से मुखवा में माँ गंगा के दर्शन कर पाएंगे. मां गंगा के स्वागत के लिए मुखवा में भी तैयारी जोरों पर है। साथ ही सेना बैंड की धुन में उत्सव डोली मुखवा के लिए रवाना हुई।






More Stories
राज्य में बनेगी 23 नई खेल अकादमियाँ, हर साल 920 इंटरनेशनल एथलीट तैयार होंगे: मुख्यमंत्री
उत्तराखंड बना निवेश और नवाचार का नया केंद्र: सीएम धामी
उत्तराखंड: बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत; 17 घायल