पुलिस टीम: गौचर उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह गुसाई चौकी प्रभारी गौचर, Asi प्रदीप राणा, हेड कांस्टेबल दीवान सिंह,कांस्टेबल सुशील,कांस्टेबल कमलेश सजवान, एसडीआरएफ टीम गौचर.
बुलंद आवाज़ न्यूज
गौचर : चौकी से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 03.15 बजे सुबह सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक डॉट पुलिया गौचर के पास अनियंत्रित होकर नीचे खाई गधेरे में गिर गया है। जिस पर मौके पर तुरंत चौकी गौचर में उपस्थित फोर्स मय एसडीआरएफ टीम के घटना स्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल गौचर भेजा गया। जिसके बाद क्रेन तथा अन्य एसडीआरएफ के उपकरणों की मदद से ट्रक से लगभग 2 घंटे रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया।
चौकी प्रभारी मानवेंद्र गुसाई ने बताया कि चंद्र मोहन चंद्र मोहन पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र सिंह निवासी गांव कोठियाल सैंड थाना चमोली उम्र 30 वर्ष और सुनील राणा पुत्र स्वर्गीय दलबीर सिंह राणा निवासी पाखी गरुड़ गंगा थाना जोशीमठ उम्र (27) ऋषिकेश से माल लोड कर पीपल कोटी हेतु जा रहे थे ,रात का समय होने के कारण चालक को नींद की झपकी आने के कारण दुर्घटना हुई है. जिससे बड़ा हादसा होने से रह गया. साथ ही बताया कि ट्रक के मलिक का नाम रोबिन सिंह पवार है, जो कि मायापुर का रहने वाला है, घायल के परिजनों तथा ट्रक स्वामी से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। और घायलों का उपचार गौचर अस्पताल में किया जा रहा है.
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता