चमोली: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

बुलंद आवाज़ न्यूज 

नारायणबगड़: मी़गगधेरा-गढकोट मोटर मार्ग पर मजदूरी कर रहे युवक की अचानक मौत हो गईं है. जिससे सभी भौचक्के हो गए.

दरअसल जेडी ग्रुप कंस्ट्रक्शन प्राईवेट कंपनी ऋषिकेश का डामरीकरण आदि का कार्य चल रहा है जिसमें मोहम्मद सहवाज पुत्र मोहम्मद रोजिद उम्र 18 वर्ष गांव मदुरा थाना फोरविज गंज बिहार का रहने वाला मजदूरी कर रहा था कि अचानक मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

बकौल सड़क निर्माणदायीं के साइड इंचार्ज पौड़ी निवासी मनीष बलूनी और पूरनसिंह देवाल ने बताया कि मृतक दोपहर को गधेरे में कपड़े धोने गया था काफी देर तक वापस न लौटने पर सभी लोग खोजबीन के लिए निकले बाद में उन्हें युवक पानी में पड़ा मिला। जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर आए।

पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नवीन डिमरी ने बताया कि मोहम्मद सहवाज को उसके साथी मृत अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे तो उन्होंने इसकी लिखित में सूचना पुलिस चौकी को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू की।

रिपोर्टिंग चौकी नारायणबगड़ पुलिस चौकी प्रभारी एसआई अनिल बैंजोला ने बताया कि डॉक्टर की सूचना पर वे अस्पताल पहुंचे और मृतक के साथी उसी के गांव के रहने वाले हैं और उनसे आवश्यक जानकारी हासिल कर मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।मृतक के घर वालों को घटना की सूचना दे दी गई है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share