चमोली: किमोली में वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 4 घायल

बुलंद आवाज़ न्यूज़

चमोली चौकी नारायणबगढ़ थाना थराली ने बताया कि एक कार संख्या (uk 11 A 6645) किमोली पटवारी क्षेत्र से गैरसैंण जा रही थी जो अनियंत्रित होकर मोड पार करते हुए खेत में जा गिरी जिसमें चार व्यक्ति सवार थे जिनमें से तीन पर सामान्य चोट हैं जबकि एक गंभीर घायल है. जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

डॉक्टर अंकित डिमरी ने बताया कि ज्ञान सिंह (59) so/ उदय सिंह, अब्बल सिंह(60) so/ झेलिया सिंह, मनवर सिंह (38) so/ दयाल सिंह ग्राम मालसी पोस्ट खेती घायल को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र कर्णप्रयाग लाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share