बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
देवप्रयाग से पौड़ी जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन के खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई। चारों तरफ धुआं ही धुआं दिखाई देने लगा। इस दौरान ट्रक चालक जैसे-तैसे ट्रक से छ्टकने के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में जान गंवाने वाला ट्रक चालक रेलवे की साइट पर सामान ले जाने का कार्य किया करता था। पुलिस ने ट्रक चालक का शव मौके से बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि शाम 4 बजकर 50 मिनट पर एक ट्रेलर GJ 27 TD – 4402 जनासू मलेथा से रेलवे का सामान लेकर एलएनटी कैंपस सौड़ पौड़ी गढ़वाल आ रहा था। इसी दौरान ट्रक देवप्रयाग के पास भागीरथी पुल से पहले गहरी खाई में गिर गया। हादसे के वक्त ट्रक को चालक प्रमोद कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी भरतपुर उत्तर प्रदेश चला रहा था। ट्रक के खाई में गिरते ही प्रमोद ट्रक से छिटक गया, उसकी मौत हो गई। वहीं वाहन के नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि पूरे हाईवे पर हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। बहरहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
एकता स्वायत्त सहकारिता की वार्षिक आम सभा हुई संपन्न
बसुकेदार क्षेत्र में फिर बनेगा टूटा पुल, ल्वाड़ा में शुरू हुआ वेली ब्रिज का निर्माण कार्य
मशरूम के स्वाद से जुबां का बदलेगा स्वाद, तकनीकी ज्ञान से युवाओं की आमदनी भी बढ़ेगी