बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली : चमोली पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.
पुलिस ने बताया कि थाना नंदानगर में 15 अक्टूबर को पीड़ित युवती के परिजनों द्वारा तहरीर दी गई कि उनकी नाबालिक बहन जो कि मार्च के महीने में जंगल गई थी, उस दौरान जंगल में हमारे गांव के ही युवक द्वारा मेरी बहन को डरा धमका कर जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाए जिस कारण मेरी बहन गर्भवती हो गई। जिसके बाद आरोपी पक्ष पीड़िता को श्रीनगर अस्पताल ले गए तथा वहां पर पीड़िता का प्रसव कराया गया तथा वर्तमान में पीड़िता की बच्ची को आरोपी बलवीर लाल की बहन पूनम ने अपने पास रखा गया है.
पुलिस ने पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर, प्रकरण नाबालिक महिला संबंधी एवं गंभीर प्रकृति का होने के कारण विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच के लिए टीम गठित करते हुए मुखबिर और सर्विलांस की मदद से आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए बलवीर लाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जिसके बाद आरोपी को जिला न्यायालय गोपेश्वर में पेश किया.
More Stories
आपदा प्रभावितों को मदद का दिया है आश्वासन: अनूप
जनपद में 1 से 5 सितम्बर तक श्री बद्रीनाथ एवं श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पर रोक
प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए: सीएम धामी