Chamoli NH Update: बारिश के बाद भी सड़कों की स्थिति दयनीय, लंबा जाम बन रहा है लोगों की मुसीबत

बुलंद आवाज़ न्यूज 

चमोली : बारिश के बाद एक बार फिर चारधाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ दी है। हर दिन हजारों तीर्थयात्री धाम में दर्शन व पिंडदान के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन आपदा के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग सुधारीकरण न होने से तीर्थयात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ रही है।

वर्षाकाल में भारी बारिश व भूस्खलन से नेशनल हाईवे दर्जनों जगहों पर जख्मी व बदहाल हो गया है जिसे सुधारने के लिए शासन प्रशासन व एनएच द्वारा आपदा के डेढ़ माह बाद भी कोई खास प्रयास नहीं किए गए हैं। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग कही जगहों पर जानलेवा बना हुआ है. जहां चमोली के प्रवेश द्वार गौचर कमेड़ा के नजदीक टूटी सड़क मिट्टी और पत्थर में करवटें ले रही है वहीं नगर पंचायत पीपलकोटी के गडोरा और पीपलकोटी से दो किमी दूर चाडा पर नेशनल हाईवे की स्थिति अत्यधिक दयनीय व खस्ताहाल बनी हुई है।

जिसके चलते प्रत्येक दिन कई किमी का जाम लग रहा है। जाम लगने से स्थानीय होटल व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। वहीं पीपलकोटी से जोशीमठ 33 किमी का सफर में ढ़ाई से तीन घंटे लग रहे हैं। आपदा के बाद सरकार और प्रशासन ने चारधाम यात्रा को हरी झंडी तो दे दी लेकिन बावजूद उसके राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति में कोई भी सुधार नहीं दिखाई दे रहा है. और जिसका परिणाम लंबा जाम साफ तौर से देखा जा रहा है.

वहीं इस पर एनएचआईडीसीएल के डीजीएम शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पीपलकोटी में कांट्रेक्टर काम नहीं कर पा रहा है इसलिए वहां एनएच में परेशानी हो रही है और वहां जल्द से जल्द काम सुचारू हो जायेगा साथ ही उन्होंने गौचर कमेड़ा में भी निरीक्षण की बात कही.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share