बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली : विकास खंड नंदानगर घाट के सरपाणी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है जिससे पूरे गांव ने मातम पसर गया दोनों मृतक रिश्ते में देवर भाभी थे.
थाना नंदानगर घाट द्वारा बताया गया है कि ग्राम सरपाणी में आकाशीय बिजली गिरने के कारण दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है दोनों को सीएचसी घाट लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है मृतक व्यक्तियों का नाम- (1) जयप्रकाश पुत्र दीवानी लाल ग्राम सरपाणी (31)
(2) हेमा देवी पत्नी नरेश लाल पता उपरोक्त उम्र 35 वर्ष
थानाध्यक्ष थाना नंदा नगर घाट सीएचसी घाट में मौजूद हैं। पंचनामा की कार्यवाही कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
73वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला तैयारी की प्रथम बैठक सम्पन्न
सीएम धामी ने वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी