बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
चमोली जनपद के गैरसेंण ब्लॉक के नंदासैण दुबतोली की प्रिया राज का चयन उत्तराखण्ड अंडर 19 टीम के लिए हुआ है। प्रिया के चयन पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।
चमोली क्रिकेट के जिलाध्यक्ष पवन भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रिया राज का चयन अंडर 19 की उत्तराखंड क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रिया पूर्व में 2022 में अंडर 15 की उत्तराखण्ड की टीम के लिए खेल चुकी है। ऑलराउंडर प्रिया ने बताया कि आगे बढ़कर वो एक दिन भारतीय महिला टीम के लिए खेलना चाहती है।
प्रिया के पिताजी सतीश चंद्र ने बताया की प्रिया बचपन से ही क्रिकेट की शौकीन थी। परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी बेटी को आगे बढाने में उसका पूरा साथ दिया। इससे पूर्व प्रिया उत्तराखंड प्रीमियर लीग वूमन क्रिकेट टूर्नामेंट खेलकर आई है। प्रिया के पिता सतीश चंद्र ने बताया कि उनकी छोटी सी फास्ट फूड की दुकान नंदासैण में है। प्रिया के अलावा एक लड़की और एक छोटा लड़का है।
प्रिया ने बताया कि उनका उनके अध्यापकों (कोच) (पंकज रोधियाल – हेड कोच, रविन्द्र आर्य – बैटिंग कोच, सुभाष आर्य कोच , सूरज रावत ( खिलाड़ी ) व गेंदबाज कोच, कुँवर नेगी – कीपिंग कोच, मनीष नेगी , कमल नेगी – फील्डिंग कोच, अशोक नेगी – नंदासेन अकेडमी में सलाहकर्ता व डिस्टिक अंपायर) की मेहनत और मोटिवेशन की बदौलत ही वे मुकाम हासिल कर रही है.
प्रिया के चयन पर पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन के कर्णप्रयाग प्रभारी प्रदीप भंडारी, कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष सन्दीप कुमार, कुलदीप खत्री,सुभाष रावत, आदि ने खुशी जताई।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन