खुश खबरी: 26 को जिला सेवायोजन कार्यालय चमोली द्वारा आयोजित किया जायेगा रोजगार मेला 

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली

जिला सेवायोजन कार्यालय चमोली गोपेश्वर की ओर से दिनांक 26 सितम्बर 2023 को प्रातः 11:00 बजे से कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में मैन्युफैक्चरिंग, होटल, सेवा क्षेत्र की कम्पनियाँ जैसे-CIPET. Hotel Saffron Leaf, Global Vision Power Solutions, Space international, Primo Group Ltd. के नियोजकों द्वारा कुल 262 रिक्त पदों के लिए चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी। जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश प्रसाद रयाल ने बताया कि चमोली मेले में 8वीं, हाईस्कूल, इण्टर, आई०टी०आई०, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं एम०बी०ए०, शैक्षिक / प्रशिक्षण योग्यताधारी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं।

जिससे वें आसानी से अपनी स्किल के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share