बुलंद आवाज़ न्यूज
गौचर
गौचर चटवापीपल पेट्रोल पंप के पास सड़क के नीचे वाहन गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। में देहरादून से बद्रीनाथ जाते हुए एक क्रेटा वाहन UK07 FE1777 दुर्घटना ग्रस्त हो गया है. जिसमें तीन लोग मौजूद थे. सूचना मिलते ही चौकी गौचर पुलिस एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। जिन्हें तुरंत रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया. चौकी प्रभारी गौचर मानवेंद्र गुसाई ने बताया कि तीनों को सामान्य चोटें आई हैं.
नाम पता घायल व्यक्ति
1=विनोद तोमर पुत्र आनंद सिंह निवासी पंडितवाडी देहरादून उम्र 42
2=अनूप तोमर पुत्र रोशन सिंह निवासी विकास नगर देहरादून उम्र 39
3=अमर चौहान पुत्र दिलीप सिंह निवासी प्रेम नगर देहरादून उम्र 42 वर्ष
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन