अभाविप के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा परिणाम घोषित न होने के बाबत में प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

बुलंद आवाज़ न्यूज

अगस्त्यमुनि/ रुद्रप्रयाग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अगस्त्यमुनि के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय अध्ययनरत छात्र छात्राओं का के परीक्षा परिणाम घोषित न होने के संबंध में प्राचार्य के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक और कुलसचिव श्री देव सुमन विश्व विद्यालय को ज्ञापन सौंपा. छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट ने बताया कि महाविद्यालय के BA तृतीय वर्ष व बीएससी के ZBC तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम के साथ साथ BA द्वितीय वर्ष के कुछ छात्रों का परिणाम घोषित नहीं हुआ है जिस कारण अभाविप के कार्यताओं ने ज्ञापन सौंपा है.

इस दौरान संघ महासंघ अध्यक्ष संतोष त्रिवेदी छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट, छात्र संघ महासचिव अनिकेत राणा,विभाग सह संयोजक रोहित चौहान जिला संयोजक गौरव भट्ट, छात्र नेता नितिन नेगी, अजय कुमार, गणेश गोस्वामी, शैलजा नेगी, जिला संयोजक अभिनव भट्ट आदि मौजूद थे.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share